माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के 26 साल के बेटे जैन नडेला का निधन, जन्म से ही दुलर्भ बीमारी से जूझ रहा था जैन नडेला

314

नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर कंपनी  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft corp.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला (Chief Executive Officer) के बेटे जैन नडेला ( Zain Nadella) का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 26 साल का था और सेरेब्रल पाल्सी नामक दुलर्भ बीमारी के साथ पैदा हुआ था।

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन (Zain) का निधन हो गया है। इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है।