The Duniyadari : रायगढ़। थाना जूटमिल क्षेत्र के मिनीमाता चौक पर हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2026 को किशन वैष्णव नामक युवक ने थाना जूटमिल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ पिकनिक के दौरान मौजूद था, तभी एक युवक द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी। विरोध करने पर उसे धमकाया गया। बाद में मिनीमाता चौक पर उसी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को घेर लिया और मारपीट की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को थाना बुलाए जाने पर उन्होंने न सिर्फ उग्र व्यवहार किया बल्कि शिकायतकर्ता को पुनः धमकाने का प्रयास भी किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने और कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। मिनीमाता चौक जैसी जगहों पर किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए इसे अपराधियों के लिए कड़ा संदेश बताया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी विवाद या हिंसक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।














