रायपुर. छत्तीसगढ़ विजन 2047 को लेकर संवाद कार्यक्रम आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में रखा गया है. दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम में शामिल होंगे और युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्ध लोगों से संवाद करेंगे.
युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. युवाओं को नवा रायपुर में खुल रहे आईटी हब में मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ने के लिए आज शहीद स्मारक भवन में कार्यशाला आयोजित की गई है. इस कार्यशाला के माध्यम से आईटी व संबंधित क्षेत्र में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इस कार्यशाला में रोजगार उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंसी व छात्र हिस्सा लेंगे. इस अवसर का लाभ उठाने E-START.CO.IN पर पंजीयन कर सकते हैं.