The Duniyadari :
रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की कार्यशैली एक बार फिर कटघरे में है। विभाग ने जिस उप अभियंता का दो महीने पहले ही निधन हो चुका था, उसी का तबादला आदेश हाल ही में जारी कर दिया।
मामला दल्लीराजहरा नगर पालिका से जुड़ा है, जहां पदस्थ रहे उप अभियंता योगानंद सोम को नगर पंचायत तुमगांव भेजने का आदेश जारी किया गया। लेकिन जांच में सामने आया कि योगानंद का दो माह पूर्व ही देहांत हो चुका है। इसके बावजूद ट्रांसफर का आदेश जारी होना विभागीय लापरवाही का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।
यह घटना न केवल प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े करती है बल्कि फाइलों और अभिलेखों के अद्यतन न होने की स्थिति भी उजागर करती है। मामले पर हंगामा बढ़ने के बाद विभाग ने आदेश में संशोधन किया और गलती सुधारने की बात कही है।