ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बंदूक का शौक किसी से छुपा नहीं है। लेकिन अब चंबल की लड़कियों पर भी यह शौक चढ़ने लगा है। शहर में रहने वाली एक 19 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर अवैध देशी कट्टा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के आधार पर क्राइम ब्रांच जांच करने पहुंची तो पता चला कि यह अवैध हथियार पड़ोसी युवक का था। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में हुआ खुलासा
सोशल मीडिया पर युवती की फोटो देखकर क्राइम ब्रांच उसके घर पहुंच गई। यहां पुलिस ने लड़की से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले घर पर एक फंक्शन था। इसमें पड़ोस में रहने वाला आकाश प्रजापति आया हुआ था। उसके पास ही यह कट्टा था।
शौक में खिंचवाई फोटो
युवती ने बताया कि उसने शौक-शौक में आकाश से कट्टा लेकर फोटो खिंचवाया था। यह जानकारी मिलते ही पुलिस पड़ोस में रहने वाले आकाश के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक के पास से अवैध कट्टा भी जब्त कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आकाश पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।