रवींद्र जडेजा की पत्नी ने जीता चुनाव, राजशाही रहन-सहन, दोनों के पास इतनी संपत्ति

0
246

न्यूज डेस्क। गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) के परिणाम लगातार आ रहे हैं और बीजेपी को यहां बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार के चुनाव में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North Seat) से जीतकर विधानसभा पहुंच गई हैं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत पहली बार विधायक बनीं रिवाबा राजशाही लाइफ जीती हैं. इस सेलेब्रिटी कपल के पास करोड़ों की संपत्ति है. इसके साथ ही आलीशान महलनुमा घर के अलावा एक से एक शानदार और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी मौजूद है. आइए जानते हैं रवींद्र जड़ेजा और रिवाबा जडेजा की नेटवर्थ के बारे में…

Ravindra Jadeja की नेटवर्थ
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जहां क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखाते हैं, तो कमाई के मामले में भी वे आगे हैं. क्रिकेट के अलावा वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा बनाते हैं. सिर्फ क्रिकेट से जड़ेजा की सालाना कमाई 16 करोड़ से ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों में रवींद्र जड़ेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Net Worth) में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुल संपत्ति की बात करें तो वर्तमान में जडेजा की नेटवर्थ करीब 13 मिलियन डॉलर (107 करोड़ रुपये) है.

घुड़सवारी का शौक और महलनुमा घर
Ravindra Jadeja के पास गुजरात के जामनगर में उनके पास एक महलनुमा शानदार बंगला है. इस 4 मंजिला बंगले की कीमत करोड़ों में है. इसका नाम ‘रॉयल नवघन’ है. रिपोर्ट्स की मानें तो जड़ेजा के पास जामनगर में 3 घर हैं और इसके अलावा अहमदाबाद और राजकोट में भी लग्जरी घर हैं. जड़ेजा घुड़सवारी के भी बेहद शौकीन हैं और अक्सर उन्हें घोड़ों के साथ देखा जाता है. उनके पास एक शानदार फार्म हाउस भी है, जहां वे घुड़सवारी का लुत्फ उठाने नजर आते हैं.

महंगी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को सिर्फ घुड़सवारी ही नहीं, बल्कि लग्जरी और महंगी गाड़ियों की सवार का भी शौक है. उनके पास Audi Q7, Audi A4, BMW कारें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Rolls Royac भी उनके कार कलेक्शन में हैं. इसके अलावा उनके पास Hayabusa बाइक भी है. रवींद्र जड़ेजा के पास मौजूद अचल संपत्ति की बात करें तो उनके नाम पर करीब 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट, रेशिडेंशियल प्लॉट और आलीशान घर शामिल है.

सियासत में उतरीं रिवाबा इतनी अमीर
1990 में राजकोट में जन्मी और मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) की सियासत में एंट्री हो चुकी है. चुनाव नामांकन के दौरान उनके द्वारा जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, रिवाबा पास 57.60 लाख रुपये के गहने हैं. वहीं नकद 4.70 लाख है. रीवाबा की कुल संपत्ति 62.35 लाख है. वे फूड बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं और उन्होंने हलफनामे में अपनी वार्षिक आय 6.20 लाख रुपये बताई है. इसके अलावा बता दें कि रिवाबा के नाम पर कोई वाहन नहीं है.

सेलिब्रिटी कपल के पास इतने गहने
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के पास करीब एक करोड़ रुपये के गहने हैं. इसमें सोने, चांदी, हीरे के जेवर शामिल हैं. रिवाबा जडेजा द्वारा इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 34.80 लाख रुपये के सोने के गहने हैं, 14.80 लाख रुपये के डायमंड और 8 लाख रुपये के चांदी के जेवर हैं. इसके साथ ही रवींद्र के पास 23.43 लाख रुपये के सोने के गहने हैं.