राजधानी रायपुर में NSUI का हल्ला बोल: नशाखोरी और बढ़ते अपराधों पर गरजे छात्र नेता, पुलिस से हुई झड़प

13

The Duniyadari : रायपुर। प्रदेश में अपराध और नशे की बढ़ती घटनाओं को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से गृह मंत्री निवास की ओर कूच किए। लेकिन पुलिस ने उन्हें विद्याचरण शुक्ल चौक पर ही रोक लिया।

इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हल्की झड़प भी हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहीं रोकते हुए आंदोलन समाप्त कराया गया।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और नशे का जाल तेजी से फैल रहा है, जबकि शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। छात्र नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विरोधी आवाज उठाने वाले युवाओं पर फर्जी एफआईआर दर्ज की जा रही है।

वरुण चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराध नियंत्रण और नशाखोरी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो एनएसयूआई प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी।