राजनांदगांव में ईडी की बड़ी कार्रवाई: माइनिंग कारोबारियों के ठिकानों पर तड़के छापेमारी, शहर में मचा हड़कंप

5

The Duniyadari : रायपुर/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सुबह करीब 5:30 बजे दो वाहनों में शहर के कई स्थानों पर पहुंची और माइनिंग से जुड़े कारोबारियों एवं सरकारी सप्लायरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।

सूत्रों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई खनन और सरकारी ठेकों में हुए कथित अनियमितताओं तथा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों से संबंधित है। टीम ने माइनिंग व सप्लाई व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारियों — जिनमें नाहटा, भंसाली और अग्रवाल समूह के नाम शामिल बताए जा रहे हैं — के कार्यालयों और आवासों में दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।

ईडी अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में वित्तीय लेनदेन और ठेकों से संबंधित कागजात जब्त किए हैं। जांच एजेंसी को आशंका है कि खनन कार्यों से जुड़ी कंपनियों द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत मिले ठेकों में भारी गड़बड़ियां की गई हैं।

राजनांदगांव में ईडी की टीम की मौजूदगी की खबर फैलते ही कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई जगहों पर सुबह से ही लोग अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एकत्र होकर कार्रवाई की जानकारी लेने में जुटे रहे।

बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के कई अन्य शहरों में चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है, जो माइनिंग, सप्लाई और दलाली नेटवर्क से जुड़े संभावित धनशोधन के मामलों पर केंद्रित है।

फिलहाल ईडी अधिकारियों ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।