राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन

0
24

The Duniyadari: कोण्डागांव- नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत की अध्यक्षता तथा जिले की प्रेक्षक श्रीमती दिव्या गौतम की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया तथा प्रतिनिधियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सभी रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारी ई व्ही एम निकिता मरकाम उपस्थित थी।