राज्यपाल ने गोंडवाना कप का किया शुभारंभ… कहा ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का मिलता है मौका…

0
166

कोरबा।आल इंडिया टेनिस असोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है ।संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को सायँ 5 बजे यूनियन क्लब में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक विधायक एवम चेयरमेन हाउसिंग बोर्ड ,महापौर एजाज ढेबर डॉ हिमांशु द्विवेदी चेयरमैन एवम प्रधान संपादक आई एन एच ग्रुप रहे इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की टेनिस के खेल को छग में एक नया आयाम देने हेतु प्रशंशा की साथ ही उन्होंने खेल से अनुशासन एवम नेतृत्व के गुणों के विकास की बात कही 1937 में प्रारंभ हु ई इस सेंट्रल इंडिया के इस सबसे प्राचीन एवम प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट को एक बार फिर मेंस एवम वुमेंस केटेगरी में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमे प्रत्येक केटेगिरी में प्राइस मनी एक एक लाख होगी।

इस प्रतियोगिता के मेंस एवम वुमेन्स क्वालीफाईंग राउंड के फायनल राउंड के मैच खेले गए जिसमे छग के शौर्य माणिक,त्रिनाथ राव सहित अनुज मालिक हरियाणा, हितेश तेलंगाना, शिवम खन्ना ,आदित्य सत्पथी ओरिसा,रोहित रामपुरिया बंगाल ,आदित्य दुदुपत्ति तेलंगाना ने क्वालीफाई करके मेंन ड्रा में प्रवेश किया।

वुमेन्स क्वालीफाईंग के फायनल राउंड में छग की अर्शप्रीत कौर हंस ,मिली चुग अनमोल नाथेनियल ,सहित यशस्वी एस अप्र, अश्मिता मित्रा बंगाल ,कंचन चौगुले महाराष्ट्र ,संजना श्रीमाल तेलंगाना,एकता इंग्ले महाराष्ट्र,संचय संपत तमिलनाडु ने क्वालीफाईंग कर मेन ड्रा में प्रवेश किया।