The Duniyadari : रायपुर:रायपुर में सोमवार को अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, जब छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और अन्य राष्ट्रनायकों के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। समाज ने इस बयान को आस्था और श्रद्धा पर हमला बताते हुए कोतवाली थाना का घेराव किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सुबह से ही बड़ी संख्या में समाज के सदस्य थाना परिसर के बाहर जुटे, हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की — “महाराजा अग्रसेन अमर रहें”, “आस्था से खिलवाड़ बंद करो”। प्रदर्शन के दौरान अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस तरह की भाषा किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल का बयान न केवल अग्रवाल समाज बल्कि पूरे भारतीय समाज के सम्मान पर चोट है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा। वहीं संगठन मंत्री योगी अग्रवाल ने कहा कि समाज संविधान और कानून में विश्वास रखता है, इसलिए फिलहाल पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
पुलिस ने अग्रवाल समाज की शिकायत पर अमित बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि बयान से संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
इस घटना के बाद विरोध की लहर पूरे प्रदेश में फैल गई है। रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, सरगुजा और अंबिकापुर सहित कई जिलों में समाज के लोग ज्ञापन सौंप रहे हैं और प्रतीकात्मक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की गरिमा और परंपरा की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा, “हमारा समाज सद्भाव और सेवा के मार्ग पर चलता है, लेकिन आस्था पर प्रहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
विरोध कार्यक्रम में महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, सलाहकार सतपाल जैन, संगठन मंत्री सौरभ अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। समाज के नेताओं ने कहा कि यह घटना पूरे अग्रवाल समाज को एक सूत्र में बांधने का काम कर गई है और अब भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सामूहिक रूप से सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी।




























