रायपुर और कोरबा में मौसम का मिजाज बदला, बारिश के साथ ओले गिरे

11

The Duniyadari: रायपुर/कोरबा- रायपुर और कोरबा में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर 2 बजे के बाद कई जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। ओले भी गिरे।बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अमरियापारा में ट्रांसफॉर्मर के पास के पेड़ों से शॉर्ट सर्किट की स्थिति बनी। चिंगारियां निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। रामनगर, मुड़ापार, बुधवारी काशी नगर, संजय नगर, पुरानी बस्ती और सीएसईबी कॉलोनी में बिजली गुल रही।

काशी नगर वार्ड नंबर 23 बोल बम चौक में नालियां जाम होने से गलियों में घुटने तक पानी भर गया। कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम की व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

पिछले दो दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने के बाद आंधी-तूफान आ रहा है। मौसम के इस बदलाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।