रायपुर का मशहूर बलबीर ढाबा, टेबल पर बिल्ली की पोटी से मचा बवाल

12

The Duniyadari :

रायपुर। राजधानी रायपुर के मशहूर बलबीर ढाबा पर स्वच्छता की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया है कि ढाबे में खाने के दौरान ही एक बिल्ली ने टेबल और बर्तनों को गंदा कर दिया, लेकिन प्रबंधन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब ग्राहक भोजन कर रहे थे। अचानक बगल में बैठी बिल्ली ने टेबल और कटोरियों में मलमूत्र कर दिया। मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने तुरंत ढाबा संचालक को इसकी जानकारी दी, मगर इसे गंभीरता से लेने के बजाय मामले को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

इस घटना के बाद ग्राहकों में भारी नाराज़गी है और लोग इसे स्वच्छता मानकों की खुली अनदेखी मान रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं कि इतने पुराने और चर्चित ढाबे पर इस तरह की लापरवाही शर्मनाक है।