रायपुर के वीआईपी एरिया में चोरी की वारदात, भाजपा नेता की कार का शीशा तोड़कर गिफ्ट पैक और दस्तावेज़ ले उड़े चोर

10

The Duniyadari : रायपुर, 21 अक्टूबर। राजधानी के प्रतिष्ठित शंकर नगर इलाके के वीआईपी स्टेट में देर रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे दीपावली गिफ्ट पैक, अहम दस्तावेज़ और DVR कैमरा चोरी कर लिया।

वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि DVR में लगे कैमरे उसी स्थान के फुटेज रिकॉर्ड कर रहे थे, जिन्हें चोर सबूत मिटाने की नीयत से साथ ले गए।

घटना के बाद भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा कर नाराजगी जताई और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाकर चोरों ने न सिर्फ़ चोरी की, बल्कि DVR तक उठा ले गए ताकि कोई सुराग न बचे।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच जारी है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।