The Duniyadari : रायपुर — पुलिस ने मध्यप्रदेश से वीरेंद्र तोमर (उर्फ़ रूबी) को गिरफ्तार कर रायपुर पहुंचा दिया है। गिरफ्तारी के बाद उसकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह पुलिस हिरासत में बनियान-लोअर में दिखाई देता है। पुलिस अब उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

जांच में सामने आया है कि जून माह में दोनों भाइयों के खिलाफ कुल सात मामलों की शिकायतें दर्ज हुई थीं — इनमें मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के आरोप शामिल हैं। शिकायतों के बाद आरोपी दो जून से फरार थे और उन्होंने राज्य-सीमाओं के पार कहीं-कहीं ठिकाने बदलते रहे, ताकि पकड़ से बच सकें। शुरुआती पूछताछ से यह भी पता चला कि वे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए घूमते रहे और मध्यप्रदेश में कुछ स्थानीय राजनेताओं से संपर्क भी किया।

पुलिस ने वीरेंद्र की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है; वहीं रोहित तोमर अभी भी पुलिस की नजर में है और उसकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि रोहित के संभावित ठिकानों पर छापे लगातार पड़ रहे हैं और टीम उसे पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है।
आरोपों की संक्षिप्त सूची (साल अनुसार)
वीरेंद्र तोमर के खिलाफ दर्ज मुख्य शिकायतें
- 2006 — कारोबारी पर चाकू से हमला दर्ज।
- 2010 — पैसों को लेकर किसी से धक्का-मुक्की का मामला।
- 2013 — हत्या से संबंधित एक मुक़दमा।
- 2016 — मारपीट की शिकायत।
- 2017 — किसी महिला को धमकाने का आरोप।
- 2019 — पुरानी बस्ती थाने में धोखाधड़ी/कूट-रचना की रिपोर्ट।
- 2019 — हलवाई लाइन के व्यापारी ने ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज कराई।
रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज मुख्य शिकायतें
- 2015 — एक महिला द्वारा अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट।
- 2016 — पुरानी बस्ती में मारपीट का केस।
- 2017 — भाठागांव से मारपीट व धमकी की शिकायत।
- 2018 — भाठागांव की महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट।
- 2019 — कोतवाली में सूदखोरी व ब्लैकमेलिंग का मामला।












