The Duniyadari : रायपुर–महासमुंद –भारत माला परियोजना से जुड़े मुआवजा घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। राजधानी रायपुर के साथ-साथ महासमुंद में भी ईडी की टीमें सक्रिय रहीं।
महासमुंद के बसंत कॉलोनी क्षेत्र में एक प्रमुख कारोबारी के आवास पर जांच की गई। बताया जा रहा है कि संबंधित कारोबारी ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े हैं और शहर में होंडा शोरूम का संचालन करते हैं। ईडी अधिकारी दो वाहनों में मौके पर पहुंचे और घर में मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में हरमीत खनूजा सहित उनके करीबी सहयोगियों और कुछ संबंधित अधिकारियों के परिसरों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। रायपुर और महासमुंद मिलाकर करीब नौ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई, जिसे ईडी की सात टीमों ने अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई अहम कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जांच जारी है और एजेंसी की ओर से आगे की कार्रवाई को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।














