रायपुर में गणेशोत्सव समिति पर विवाद और कानूनी कार्रवाई

34

The Duniyadari: रायपुर के लाखेनगर गणेशोत्सव समिति के संचालक के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर आजाद नगर चौक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। समिति पर भगवान गणेश की प्रतिमा को विकृत करने और आयोजन स्थल पर अश्लील गाने पर डांस कराने के आरोप लगाए गए हैं।

विवाद की वजह

लाखेनगर इलाके में गणेश पंडाल में स्थापित AI जनरेटेड गणेश प्रतिमा और देर रात फिल्मी व अशोभनीय गाने बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल ने इस मामले में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रतिमा को विसर्जित करने की मांग की।

प्रशासन की कार्रवाई

विवाद बढ़ने पर पुलिस ने प्रतिमा को कपड़े से ढंकने का फैसला किया और आयोजन स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर हल्का बल भी प्रयोग किया।

हिंदू संगठनों का विरोध

बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पंडाल के बाहर प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। शिवसेना युवासेना जिलाध्यक्ष यशराज ठाकुर ने कहा कि गणेश प्रतिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ¹ ²।