रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति दोबारा स्थापित, आरोपी गिरफ्तार

9

The Duniyadari : रायपुर — राजधानी के वीआईपी चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति रविवार को उखाड़े जाने के बाद सोमवार को फिर से वहीं स्थापित कर दी गई। पुलिस ने इस कृत्य में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जो कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के नज़दीक हुई थी और मूर्ति उखड़ने से स्थानिय लोगों में गहरी नाराज़गी फैल गई। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और कुछ स्थानीय निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदीमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले पर सख्त रुख अपनाने का ऐलान किया था — और मूर्ति की पुनर्स्थापना से अब क्षेत्रवासियों में कुछ हद तक राहत की भावना है।