रायपुर में पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट का वीडियो वायरल

10

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में देर रात वाहन खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। यह घटना अनुपम गार्डन के सामने हुई, जहां पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट व पथराव तक जा पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस अचानक उग्र हो गई और दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। घटना से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। थाना प्रभारी नरेंद्र साहू ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर विवाद की वजह पार्किंग को लेकर आपसी मतभेद सामने आया है। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता और पूरे घटनाक्रम की पुष्टि के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के विवाद को शांति और संवाद के माध्यम से सुलझाएं। हिंसा न केवल कानूनन परेशानी खड़ी करती है, बल्कि सामाजिक माहौल को भी प्रभावित करती है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने और ऐसे स्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।