The Duniyadari : रायपुर। राजधानी के मौदहापारा इलाके में आपसी दुश्मनी के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में चाकू लगने से युवक घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन युवकों और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी की रात लगभग साढ़े दस बजे मोहम्मद अली असगर राजातालाब स्थित अपने घर जाने के लिए गरीब नवाज दवाखाना के सामने वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ युवक वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर उससे विवाद करने लगे। देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू से हमला कर युवक को घायल कर दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित की शिकायत पर मौदहापारा थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने लगातार दबिश देकर मुख्य आरोपी अयान कुरैशी उर्फ बीटी, फरहान कुरैशी, अब्दुल नवाज आमिर उर्फ भोंदा और एक विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, वहीं नाबालिग के मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त रुख अपनाया जाएगा और नागरिकों से अपील की है कि विवाद की स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लें।














