The Duniyadari : रायपुर में बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गई बिजली कंपनी की टीम के साथ अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। संतोषी नगर मेन रोड स्थित एक चाय दुकान पर हुए इस विवाद के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, CSEB के रावणभाठा जोन की टीम उपभोक्ता गोपाल तांडी से करीब 4,950 रुपये के लंबित बिजली बिल की वसूली के लिए मौके पर पहुंची थी। भुगतान नहीं होने पर कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद की प्रक्रिया शुरू की, जिससे उपभोक्ता और उसके परिजनों ने विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली।
आरोप है कि इसी दौरान आशीष तांडी नामक युवक ने खुद को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली बताते हुए कर्मचारियों से बहस की, गाली-गलौज की और जरूरी कागजात छीनने की कोशिश की। शिकायत के अनुसार, महिला जूनियर इंजीनियर के साथ भी आपत्तिजनक व्यवहार किया गया और टीम को जान से मारने की धमकी दी गई।
जूनियर इंजीनियर भावना तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विवाद के दौरान आरोपी ने जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाकर माफी मांगने का दबाव बनाया, जिससे उन्हें और टीम के अन्य सदस्यों को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। शिकायत में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों की ओर से किसी प्रकार की जातिगत टिप्पणी नहीं की गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आशीष तांडी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














