The Duniyadari : रायपुर। ड्रग्स मामले में जेल में बंद नव्या मलिक उर्फ नविया और विधि अग्रवाल के नेटवर्क को लेकर राजधानी में हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, दोनों के करीबी दोस्तों के बीच वीआईपी रोड पर तीखी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि एक गुट राजधानी के नामी बिल्डर से जुड़ा है, जबकि दूसरा गुट रायगढ़ के एक कारोबारी से। हालांकि पुलिस के पास इसकी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, नव्या मलिक का सीधा संबंध शहर के एक बड़े बिल्डर से था। उनके मोबाइल से बिल्डर के साथ चैट भी बरामद हुई है। यही नहीं, नव्या कई बार उसके साथ मुंबई और गोवा भी गई थी। इतना ही नहीं, बिल्डर के प्रोजेक्ट में वह इंटीरियर डिजाइनिंग से भी जुड़ी रही, जिससे दोनों का संपर्क और गहरा हुआ।
दूसरी ओर, विधि अग्रवाल का रायगढ़ के कारोबारी समेत राजधानी के कई होटल मालिकों और व्यापारियों से उठना-बैठना था। विधि “बिहाइंड सीन्स” नाम से इवेंट कंपनी चलाती थी, जिसका नेटवर्क गोवा, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और केरल तक फैला हुआ था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसका बड़ा ग्रुप था, जहां हाई-प्रोफाइल पार्टियों की तस्वीरें और वीडियो साझा किए जाते थे। इन्हीं आयोजनों में नव्या की मौजूदगी भी रहती थी।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में एक पार्टी में बिल्डर और कारोबारी गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नव्या और विधि को लेकर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर दोनों पक्ष वहां से खिसक गए।
फिलहाल पुलिस इन हाई-प्रोफाइल पार्टियों की पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इन आयोजनों में नशे का कारोबार भी चलता था।