रायपुर में सड़क पर जन्मदिन जश्न, युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

21

The Duniyadari : रायपुर में 18-19 सितंबर की रात को कुछ युवकों द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खरोरा क्षेत्र के मेन रोड पर मसल मनिया जिम के संचालक वकार आलम और उनके दोस्तों ने कारें सड़क पर खड़ी करके रोड जाम किया और कार के बोनट पर केक काटते हुए आतिशबाजी की।

घटना की शिकायत धरसींवा-पवनी निवासी रवि धुरी ने दर्ज कराई। वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक जलते हुए पटाखों के साथ सड़क पर दौड़ रहे थे, जिससे सड़क पर हंगामा मचा और राहगीरों को परेशानी हुई। आरोपियों में वकार आलम, सजल भाटिया और अन्य साथी शामिल हैं। कुछ युवक एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए गए हैं।

इस मामले में धारा 126(2) और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

इससे पहले बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय मार्ग पर भी कुछ युवकों द्वारा ट्रैफिक रोककर रील्स बनाने का मामला सामने आया था। उस समय पुलिस को कोर्ट ने कार्रवाई में ढिलाई बरतने पर कड़ी फटकार लगाई थी।