The Duniyadari : तखतपुर। बिलासपुर-मुंगेली मार्ग पर खम्हरिया गांव के समीप रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सिम्स अस्पताल, बिलासपुर भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचा नहीं सके।
मृत युवक की पहचान अश्वनी गंधर्व निवासी तखतपुर के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक तथा चालक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक प्राथमिकता घायल को इलाज दिलाना था, अब मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कार में कोई जनप्रतिनिधि सवार था या नहीं, और वाहन में मौजूद अन्य लोगों को चोटें आईं या नहीं। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।