रिश्ते हुए तार-तार: चार पतियों ने अपनी हवस बुझाने पत्नियों की ही कर डाली अदला-बदली! नींद की दवा देकर किया ये काण्ड! फिर…

581

Wife swapping exposed: नई दिल्‍ली। सिंगापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 पतियों ने अपनी ही पत्नियों के साथ ऐसा कुकर्म करा दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन हैवानों ने नींद की दवा देकर अपनी ही पत्नियों की अदलाबदली कर डाली। फ़िलहाल, इस मामले में सभी के खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में केस भी दर्ज हो गया है।

Wife swapping exposed: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा Dormicum देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे, हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था। ये महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे। चारों पतियों की ओर से ये सिलसिला लंबे वक्त तक चलता रहा है।
Wife swapping exposed: इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है, सुनवाई के दौरान इन्हें K, 45; L, 53; M, 45; और N, 37 कोड से संबोधित किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, K और M को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है, N को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है। वहीं L को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता हैं।