रिश्वत लेते पटवारी का Video वायरल, किसान से माँगी थी घूस

0
64

The duniyadari छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर तहसील क्षेत्र के कुरेला हल्का पटवारी राम अवतार अहिरवार का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है पटवारी की पत्नी भी पटवारी है, और उनके ही हल्का क्षेत्र के धमना के टोरिया गांव में किसान भगवान दास पटेल से जमीन सीमांकन करने के एवज में एक हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर पटवारी राम अवतार अहिरवार कुरेला हल्का में पटवारी के पद पर नियुक्त हैं और उनकी पत्नी माया धमना ग्राम में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जो रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वह धमना हल्का के टोरिया गांव का है, उसी ग्राम पंचायत में पटवारी की पत्नी भी पदस्थ हैं। उसी ग्राम पंचायत के टोरिया गांव निवासी भगवान दास पटेल से जमीन सीमांकन करने के एवज में राम अवतार का रिश्वत लेते यह वीडियो वायरल है।