रेंगालपाली चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, 63 वाहनों पर जुर्माना

9

The Duniyadari : जनवरी माह में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच और जागरूकता संबंधी कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में बीते दिन रेंगालपाली चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना रिफ्लेक्टर के चल रहे 63 वाहनों को चिन्हित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 104/177 के तहत इन वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

रात्रिकालीन सड़क हादसों की आशंका को कम करने के उद्देश्य से जांच के दौरान ही संबंधित वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए, ताकि पीछे से आने वाले वाहन चालकों को स्पष्ट संकेत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।