The Duniyadari: बिलासपुर रेलवे जोन ने नवरात्रि और दशहरा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बिलासपुर जोन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन होगी, जिससे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को फायदा मिलेगा।
*ट्रेन विवरण:*
– ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी।
– ट्रेन नंबर 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।
– इस ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3 और 1 एसी-2 सहित 18 कोच होंगे।
*ट्रेन का रूट:*
– यह ट्रेन इतवारी से शाम 5:10 बजे रवाना होगी और गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होते हुए रात 12:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
– बिलासपुर से आगे यह ट्रेन चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला, चक्रधपुर, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2 बजे शालीमार पहुंचेगी।
– वापसी में यह ट्रेन शालीमार से दोपहर 3:35 बजे रवाना होकर सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चांपा होते हुए दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे बिलासपुर पहुंचकर इतवारी के लिए रवाना होगी I