The Duniyadari: रायपुर- भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों को झटका देते हुए अगले महीने के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किये जाने का फैसला लिया है। 24 से 27 अगस्त तक रद्द किये गए ट्रेनों में मेमू से लेकर लम्बी दूरी वाली पैसेंजर गाड़िया भी शामिल है।
रेलवे ने बताया है कि, 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चक्रधरपुर मंडल (बिलासपुर जोन) में झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा। यही वजह है कि, कुछ और भी ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। देखें किस तारीख को कौन सी ट्रेन रद्द रहेगी।