लगातार बढ़ रहे चाकू हमले, मंदिर परिसर में युवक लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

24

The Duniyadari : अंबिकापुर में बदमाशों का आतंक, महामाया मंदिर में युवक पर चाकू से हमला

सरगुजा। अंबिकापुर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। गुरुवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर परिसर में नारियल फोड़ने का काम करने वाले प्रिन्स नामक युवक पर अचानक बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।