लद्दाख में Gen-Z छात्र प्रदर्शन हिंसक हुआ, BJP कार्यालय में आग और 4 लोगों की मौत, केंद्र ने वांगचुक पर आरोप लगाया

39

The Duniyadari : लेह में छात्रों का प्रदर्शन: 4 मौतें, 70 से अधिक घायल, केंद्र ने वांगचुक पर लगाया आरोप

लेह में हाल ही में हुए छात्र प्रदर्शन में हिंसा के चलते चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए। प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के नेतृत्व में शुरू हुई भूख हड़ताल के समर्थन में किया गया था। सोनम वांगचुक पिछले 15 दिनों से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने, संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने और कारगिल व लेह के लिए अलग लोकसभा सीट बनाने की मांग कर रहे थे।

Screenshot

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी भवनों पर पथराव और आगजनी की। गृह मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और वांगचुक पर प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया। इसके बाद लद्दाख और करगिल में बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई।

केंद्र सरकार ने कहा कि प्रदर्शन की मांगें पहले से ही उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) में चर्चा का हिस्सा थीं और हालात नियंत्रित हैं। 10 सितंबर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर, सरकार ने दिल्ली में 6 अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

Screenshot

हालांकि प्रदर्शनकारियों और समर्थकों का आरोप है कि लद्दाख को संवैधानिक सुरक्षा नहीं देने की नीति के कारण युवाओं में आक्रोश बढ़ा और हिंसा हुई। सरकार ने साफ किया है कि वह लद्दाख की आकांक्षाओं और संवैधानिक अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है।