The Duniyadari : रायपुर।रायपुर पुलिस ने खरोरा और तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या व लूट की सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दो धारदार हथियार, एक मोबाइल फोन और नगद रकम बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौड़ा में किंग ढाबा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने शिव कुमार साहू (निवासी ग्राम ससहा) से लूट की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल शिव कुमार साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 861/25 के तहत हत्या और लूट की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
इसी दिन तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेसर तालाब के पास संदीप यादव और उसके साथी के साथ भी लूट की वारदात हुई। तीन अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार दिखाकर मोबाइल फोन और नकदी लूट ली तथा संदीप यादव पर हमला किया। इस संबंध में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 563/25 दर्ज किया गया।
दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- खिलेश कुमार उर्फ दादू (19 वर्ष), निवासी सारागांव भाठापारा, खरोरा
- विक्की उर्फ विकास साहू (19 वर्ष), निवासी ग्राम निलजा, खरोरा
- ओमकार साहू उर्फ कोंदा (22 वर्ष), निवासी निलजा पवनी रोड, खरोरा
- इसके अलावा एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ दर्ज मामलों में बीएनएस की हत्या, लूट और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।














