कासगंज। कासगंज के सहावर गेट क्रासिंग के निकट ट्रैक के ऊपर बेहोश होकर गिरी महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। मालगाड़ी के नीचे लेटी महिला को देखकर लोग परेशान हो उठे। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से उठाया गया है। जीआरपी के अनुसार महिला को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो..
कासगंज में सहावर गेट क्रासिंग के पास ट्रैक के ऊपर एक महिला बेहोश होकर गिर गई। उसी बीच मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी महिला के ऊपर से निकल गई। मालगाड़ी के गुजरने के बाद महिला को ट्रैक से सुरक्षित उठा लिया गया।#Kasganj #UttarPradesh #ViralVideos @inextlive @Dharmendra_Lko pic.twitter.com/sK5kBhWMb8
— Vikash Pandey (@VikashP69886867) July 2, 2023