विजन 2047 चर्चा पर भूपेश बघेल का हमला : “जब वर्तमान ही बिगड़ा है, भविष्य पर बहस महज दिखावा”

26

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विजन 2047 पर होने वाली चर्चा को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब जनता वर्तमान समस्याओं से जूझ रही है, तब भविष्य के सपनों का ढोल पीटना केवल “ढकोसला” है।

“धान खरीदी अटकी, किसानों का नुकसान—ऐसे में विजन 2047 किसके लिए?”

बघेल ने आरोप लगाया कि

  • धान खरीदी की प्रक्रिया अव्यवस्थित है,
  • टोकन व्यवस्था किसानों को राहत देने के बजाय उनका “गला काटने” जैसी स्थिति पैदा कर रही है,
  • शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं,
  • और कानून-व्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में 2047 का सपना दिखाना सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।

एसआईआर प्रक्रिया पर बयान : “सूची आएगी तब पता चलेगा क्या-क्या कटेगा”

राज्य में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर भी उन्होंने टिप्पणी की।

बघेल ने कहा,

“अभी तो गणना पत्रक भरवाए जा रहे हैं। असली स्थिति तो तब सामने आएगी जब सूची जारी होगी। भाजपा बांग्लादेशी और पाकिस्तानी का मुद्दा उठाती है, सूची में दिखाई देगा कि वास्तव में कितने हैं।”

जनता–सरकार के टकराव पर प्रतिक्रिया : “हर वर्ग में आक्रोश”

हाल के दिनों में कई जिलों में हुई पुलिस–जनता झड़पों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि

  • युवा,
  • महिला,
  • आदिवासी सहित
    हर वर्ग के लोग सरकार की कार्यशैली से नाराज हैं,
    इसलिए जगह-जगह गुस्सा फूट रहा है।

धर्मांतरण विधेयक पर सरकार से सवाल

विधानसभा में प्रस्तावित नए धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर भी बघेल ने सरकार को घेरा।

उन्होंने पूछा—

“पहले जो धर्मांतरण विधेयक पारित हुआ था, वह कहां अटका है? राजभवन में या राष्ट्रपति भवन में? सरकार स्पष्ट बताए कि उस विधेयक का क्या हुआ।”