विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 180 मरीज हुए लाभान्वित

8

The Duniyadari : “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निःशुल्क अस्थि घनत्व जांच, रक्त शर्करा परीक्षण एवं परामर्श शिविर संपन्न

कोरबा। 12 अक्टूबर विश्व आर्थराइटिस दिवस के अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद-योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय तथा श्री शिव औषधालय निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित हुआ।

शिविर में कुल 180 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श और उपचार का लाभ लिया। इसमें अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density – BMD) की जांच, रक्त शर्करा (Blood Sugar) परीक्षण, पंचकर्म, योग, नेचुरोपैथी, षटकर्म और ग्रह चिकित्सा परामर्श जैसी सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं।

आयुर्वेद विशेषज्ञों की सेवाएँ

शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ीवैद्य पं. शिव कुमार शर्मा, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा और डॉ. वागेश्वरी शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएँ दीं। बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि घनत्व जांच की गई और संबंधित औषधियाँ निःशुल्क वितरित की गईं।

डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया – जीवनशैली में सुधार है सबसे बड़ा उपचार

शिविर को संबोधित करते हुए नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि अपचन, कब्ज, शारीरिक श्रम की कमी तथा कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स की कमी वात रोगों के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि “नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार और व्यायाम अपनाने से वात विकारों से बचा जा सकता है। अपने भोजन में दूध, हरी सब्जियाँ, दालें और सूखे मेवे जैसे कैल्शियम-आयरन युक्त पदार्थ शामिल करें और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।”

निःशुल्क औषधि और काढ़ा वितरण

वात रोगों से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क वातशामक काढ़ा पिलाया गया तथा परीक्षित औषधियाँ भी दी गईं। इसके साथ ही प्रत्येक मरीज को वात रोगों से बचाव और देखभाल विषयक स्वास्थ्य पुस्तिका भी भेंट की गई।

आयोजन में अनेक पदाधिकारी रहे उपस्थित

शिविर में चिकित्सा टीम के साथ पंचकर्म टेक्नीशियन राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार, श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, तथा नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, अरुण मानिकपुरी, तोरेन्द्र सिंह, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, सिमरन जायसवाल, बिंदु सिंह, अमन सिंह लोनिया, बीएमडी टेक्नीशियन सुनील मल्होत्रा, वीरेंद्र सोनी, बबलू सोनी, सावित्री तिवारी एवं हर्ष नारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम नागरिक प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ जीवन जी सकें।