वेदिका का मर्डर, सहेली पायल गायब… चाचा के सवालों पर पुलिस की चुप्पी!

0
189

न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 26 साल की एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर 10 दिन बाद आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. 16 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने उसे अपने दफ्तर में गोली मार दी थी जिसके बाद सोमवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त वेदिका को गोली मारी गई थी उस वक्त उसके साथ उसकी दोस्त पायल भी थी जो घटना के बाद से ही गायब है.

वेदिका के चाचा ने उठाए सवाल:

वेदिका ठाकुर के चाचा अशोक ठाकुर ने बताया कि 16 जून को वेदिका अपनी सहेली पायल के साथ बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर गई थी. साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच मेरी भतीजी वेदिका को गोली लगती है जिसके बाद से पायल लापता है. पुलिस ने अभी तक नहीं बताया कि वो कहां है. उन्होंने कहा, मेरी भतीजी को प्रियांश विश्वकर्मा द्वारा गोली मार दी गई और इसके बाद जगह-जगह लेकर भटकता रहा. इसके बाद शाम 6 बजे अपने परिचित बड़ेड़िया जी के अस्पताल में उसे छोड़कर फरार हो गया.

वेदिका के चाचा ने कहा कि लोग सच्चाई जानते हैं. शहर के विधायकों के साथ, राज्य के मुख्यमंत्री के साथ उसका (प्रियांश) पोस्टर लगता है. अब बीजेपी कहती है कि वो पार्टी का सदस्य नहीं है. यह बड़ी विडंबना वाली बात है कि जनप्रतिनिधि ऐसा कहते हैं. 19 जून को पुलिस ने वेदिका को गोली मारने के आरोप में प्रियांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था.

घंटे तक वेदिका को गाड़ी में लेकर घूमता रहा प्रियांश

इस हत्याकांड में जांच के दौरान पता चला है कि अपने दफ्तर में वेदिका को गोली मारने के बाद प्रियांश 7 घंटे तक उसे अपनी गाड़ी में लेकर घूमता रहा और बाद में अपने परिचित के अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई. आरोपी प्रियांश ना सिर्फ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गया बल्कि जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी उसे भी अपने साथ लेकर फरार हुआ.

मौते के बाद वेदिका के शरीर से निकाली गई गोली

वेदिका की मौत के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर उसके शरीर से गोली निकाली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने उस गोली को जांच के लिए एफएसएल टीम के पास भेज दिया है. बैलेस्टिक एक्सपर्ट द्वारा यह पुष्टि की जाएगी कि जो गोली वेदिका के पेट से मिली है वह प्रियांश के पास मौजूद पिस्टल से ही चली थी. इसके साथ ही पुलिस अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है जिससे यह पता चल सके की गोली चलाई गई थी या धोखे से चली थी. इस पूरे गोलीकांड के पीछे असली वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है.