The Duniyadari : जांजगीर: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए शराब के नशे में वाहन चलाकर मौत का कारण बने कार चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, वहीं हादसे में इस्तेमाल की गई कार सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे भाटापारा केरा रोड पर कब्रिस्तान के सामने मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार कुछ ही दूरी पर आगे बढ़ी और उसी दिशा में चल रहे एक ऑटो को भी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में पैदल यात्री नारायण सोनवान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि कार चालक अमन गोयल (27 वर्ष), निवासी भटगांव जिला सूरजपुर, शराब के नशे में धुत होकर अत्यधिक लापरवाही से वाहन चला रहा था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। चिकित्सकीय परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की कार से शराब की बोतलें और अन्य सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में वाहन चलाने की बात स्वीकार की।
पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और यह न केवल चालक बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष नागरिकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।














