कोरबा। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को साढ़े चार साल बाद भी जन घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप नियमितिकरण नहीं किया गया है। तत्काल नियमितिकरण करने की मांग कर 33 जिलों में महारथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को रथ कोरबा पहुचा।
जिले के लगभग 200 संविदा कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रथ का जोरदार स्वागत किया। नारेबाजी के साथ रैली के माध्यम से कोरबा कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी सहित कोरबा के जिला संयोजक संजीव जायसवाल ने बताया कि सरकार ने संविदा कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार से संवाद कायम नहीं किया है। वादा कर के पूरा न करना यह गैर लोकतांत्रिक है। 10 दिन में नियमितीकरण करने का वादा किया गया पर 1617 दिन गुजर गए नियमित नहीं किया। बीते 4 साल में इस मंहगाई में एक रुपये की वेतन वृद्धि तक नहीं की गई। सावन बरेठ ने बताया कि हम कोई नई मांग नहीं कर रहे, हम वही वादा याद दिला रहे हैं, जो ये सरकार ने जन घोषणा पत्र में किया था। महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि यह हम सभी के लिए बहुत ही चिंताजनक बात है कि सरकार द्वारा कही गई संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की कोई भी बात आज पर्यंत तक सत्य नहीं हुई है। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा का कहना है कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किए नियमितीकरण के वादे को पूर्ण कराने के लिए एक बार पुन: हम सभी प्रदेश के संविदा कर्मचारी लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय ले चुके हैं। इस कार्यक्रम में जिले के संयोजक संजीव जायसवाल, मित्रेश शर्मा, कुश देवांगन, टिकेश्वर तिवारी,मुकुंद कड़वे, रेणु सिंह राजपूत,मोनिका भतवे, श्रीमती अंजुलता,मुकेश क्षत्रिय,विजय साहू, सत्येंद्र राठौर, सत्येंद्र कश्यप, शत्रुहन,राकेश मिरी,संजय चौहान, मनीषा यादव, रेणु यादव, विशेष चंद्रा,योगेश साहू , सुशील साहू, अर्चना सिंह,कादम्बिनी राजपूत, दीप्ति सिंह, विजय दिव्य, जावेद अख्तर, ज्वाला सोलंकी, प्रणिता दुबे,संगीता सिमोन कुजूर,अशोक लखीरा,लक्ष्मीकांत साहू, बहोरिक यादव, रामेश्वर साहू, सिद्धार्थ असाटी सहित शिक्षा,स्वास्थ्य, पंचायत जैसे विभिन्न विभागों के बड़ी सख्या मे संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।