शादी में देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा डांस, आ धमकी पुलिस, पहनाई हथकड़ी और…

17

The Duniyadari: मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है. यहां एक शादी समारोह में युवक अपनी भाभी संग जमकर ठुमके लगा रहा था. भाभी भी उसके साथ खुशी से डांस कर रही थी. तभी देवर ने जेब से अवैध हथियार (पिस्टल) निकाला और उसे लहराने लगा.

देवर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया. उन्होंने देवर को ढूंढ निकाला. फिर हाथों में हथकड़ी पहनाए उसे थाने ले आए. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के सरबई रोड का बताया जा रहा है. वीडियो में चंद्रपाल यादव उर्फ चंदू एक शादी समारोह में अपनी भाभी के साथ हाथ में अवैध हथियार लेकर डांस कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो एक मैरिज गार्डन का है. वीडियो सामने आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.

जबलपुर का वीडियो वायरल

इससे पहले जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए तमंचे पर डांस की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दो युवक महिला डांसरों के साथ नाचते हुए खुलेआम बंदूकें लहराते नजर आए. वीडियो 5 और 6 मई को हुए एक विवाह समारोह का था.

जानकारी के अनुसार, पावला गांव में शादी समारोह के दौरान बाहर से महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी मंच पर पहुंचे. पहले तो दोनों ने भीड़ में बंदूक लहराई और फिर मंच पर मौजूद महिला डांसरों के साथ थिरकने लगे. इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों के साथ अभद्रता भी की. यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस पर भी पुलिस ने एक्शन लिया था.