The Duniyadari : बांकीमोंगरा: शिक्षा को प्रोत्साहन देने और दूर-दराज से आने वाली छात्राओं की राह आसान करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर कुसमुंडा में भव्य साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सम्मिलित हुईं। जहां कक्षा 9वीं की कुल 65 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई।

छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा कि साइकिल मिलने से न केवल छात्राओं का समय बचेगा, बल्कि वे अधिक उत्साह के साथ नियमित स्कूल आ सकेंगी। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।
वहीं साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय प्रबंधन और पालकों ने इस पहल की सराहना की।

सरस्वती साइकिल योजना के तहत आयोजित इस वितरण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों की बालिकाओं को स्कूल आने-जाने के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी पढ़ाई बीच में न छूटे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीकांत साहु , शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पाटले, युवा मोर्चा नेता प्रकाश झा, अनूपम दास, अभिलाष पटेल सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














