The Duniyadari: कांकेर जिला शिक्षा विभाग में पदोन्नति और पदस्थापना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जांच में पाया गया कि 94 प्रधानपाठकों ने काउंसिलिंग में सही जगह नहीं मिलने पर अपनी सेटिंग कर सिंगल-सिंगल आदेश निकलवाकर मनचाही जगहों पर पदस्थापना करा ली थी। इस गड़बड़ी का फर्दाफाश होने के बाद विभाग के संयुक्त संचालक ने इनकी पोस्टिंग को तत्काल रद्द कर दिया है और उन्हें वापस काउंसिलिंग में मिली जगहों पर भेज दिया गया है।
*मामले की जांच और कार्रवाई:*
– जांच में पदोन्नति पश्चात पदस्थापना में अनियमितता पाई गई।
– संयुक्त संचालक ने 94 प्रधानपाठकों की पोस्टिंग को रद्द कर दिया है।
– अब यह जांच चल रही है कि इस पूरे खेल के पीछे किस मास्टरमाइंड का हाथ है, जिसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
– शिक्षक संघों ने पदोन्नति और पदस्थापना में अनियमितता को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी ¹।
*आगे की कार्रवाई:*
– नए सिरे से काउंसिलिंग की जाएगी।
– जांच समिति इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– कमिश्नर श्याम धावड़े ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी ।