सड़क पर हंगामा: युवतियों ने युवक पर फेंका मिर्ची पाउडर, मचा बवाल

26

The Duniyadari : बिलासपुर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। यह घटना किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई और मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, युवक और युवतियों के बीच किसी व्यक्तिगत विवाद को लेकर पहले बहस हुई। बहस बढ़ते ही युवतियों ने अचानक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इससे युवक को आंखों और चेहरे पर जलन की तकलीफ झेलनी पड़ी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हमले के बाद असहाय खड़ा रह गया।

घटना सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर न केवल हैरानी जता रहे हैं, बल्कि इस तरह की हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर भी जांच शुरू की जा सकती है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि आरोपित युवतियों का संबंध संदिग्ध गतिविधियों से हो सकता है, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि पीड़ित युवक आगे आकर शिकायत करता है तो आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की हिंसक घटना की जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दें।

यह मामला दिखाता है कि मामूली विवाद भी हिंसा का रूप ले सकता है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो समाज में तेजी से जन प्रतिक्रिया पैदा करने की ताकत रखते हैं।