सत्ता और सट्टा का खेल…’, स्मृति ईरानी का आरोप- महादेव एप केस में छत्तीसगढ़ CM ने लिए करोड़ों रुपये

286

रायपुर। पांच राज्य, जिनमें विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है और इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल के खिलाफ सवाल उठाए हैं. उन्होंने शनिवार सुबह दिल्ली बीजेपी हेडक्वाटर्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा साथ ही उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए. स्मृति ईरानी ने कहा कि, सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है. कल भूपेश बगेल के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

असीम दास से हुई 5 करोड़ की वसूली
असीम दास नाम के शख्स से 5.30 करोड़ की वसूली की गई है. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह सच है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को असीम दास से शुभम सोनी के माध्यम से पैसा मिला है. क्या यह सच है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास को रायपुर जाने और चुनावी फंड भूपेश बगेल को देने के लिए वॉयस मैसेज भेजा गया था? स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में महादेव ऐप के प्रमोटर ने कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.’