The Duniyadari : कोरबा। जिले में चोरी की दो बड़ी घटनाएँ सामने आई हैं। पहला मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है, जहाँ एसईसीएल से हाल ही में रिटायर हुए कर्मचारी रामाकांत शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोला। घटना DAV पब्लिक स्कूल के सामने स्थित उनके क्वार्टर में हुई। चोरी के दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ा, तीन आलमारियाँ खंगाल डालीं और CCTV कैमरा तक तोड़ ले गए। घटना उस समय हुई जब दंपती अपने बच्चों से मिलने पुणे गए हुए थे। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मकान मालिक के लौटने के बाद ही चोरी गए सामान की सूची और मूल्य का अंदाज़ा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
दूसरी वारदात सीएसईबी चौकी क्षेत्र में हुई है। यहाँ राजनांदगांव में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवल साहू के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात ले गए। यह उसी मकान में चौथी चोरी है। इससे पहले भी यहाँ से कई बार सामान चोरी हो चुका है। सोमवार सुबह जब नौकरानी घर पहुँची तो ताला टूटा मिला और पुलिस को सूचना दी गई। नवल साहू ने फोन पर पुष्टि की कि दराज से नकदी और सोने-चाँदी के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।