The Duniyadari: कोरिया– जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, आगामी व्यापम परीक्षा की तैयारियों, धरती आबा अभियान की प्रगति तथा नगरीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए नोडल अधिकारियों के साथ उड़नदस्ता दल, मेटल डिटेक्टर व मैनुअल जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।परीक्षार्थियों के लिए कड़े नियम लागू होंगे।
उन्होंने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड, जाति-निवास प्रमाणपत्र, पेंशन, जीवन ज्योति बीमा, केसीसी कार्ड, आधार आदि का लाभ जनजातीय परिवारों तक शत-प्रतिशत पहुँचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शासकीय परिसरों, विद्यालयों व आंगनबाड़ियों के आसपास बड़े पैमाने पर पौधरोपण करें।
श्रीमती त्रिपाठी ने सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों को लेकर नाराजगी जताते हुए पशुपालन, नगरीय व जनपद अधिकारियों को समन्वय कर नियमित मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से यह भी कहा कि विद्यालय, छात्रावास, उचित मूल्य दुकान, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी दी जाए, जिससे समयबद्ध निराकरण हो सके। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में जीर्ण भवनों, कमरों में आंगनबाड़ी, स्कूल आदि का संचालन न करें।
जनदर्शन व सीएम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदारों व सम्बंधित अधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करने कहा। न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब दावा प्रस्तुत करने में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.
बैठक में खाद-बीज की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि फिलहाल जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और नैनो डीएपी का समुचित वितरण सभी समितियों में किया गया है।