सामाजिक संगठनों की निस्वार्थ सेवा भाव बन रहे जिले के विकास में सहायक: पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

0
66

The duniyadari कोरबा। सामाजिक संगठनों की निस्वार्थ सेवा भाव बन रहे जिले के विकास में सहायक: पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

शिव फाउंडेशन द्वारा विभिन्न स्थानों में पेयजल सुविधा का पार्षद देवांगन ने किया शुभारंभ ।

समाज में जरूरतमंदों लोगों की सेवा के लिए तैयार रहने वाली गैर सरकारी समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका बहुत अहम है। शासन के साथ–साथ आम लोगों को भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने शिव फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए पेयजल सुविधा के शुभारंभ अवसर पर कही।
सामाजिक संगठनों द्वारा विश्वकर्मा शिव मंदिर काशीनगर व सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर में जलघर की स्थापना की गई है। रविवार को जलघर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद स्व राजेश श्रीवास की धर्मपत्नी कल्याणी श्रीवास, संदीप साहू, रामायण सिंह विस्वकर्मा, प्रकाश देवांगन, ललित साहू समेत अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।