जगदलपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) एक दूसरे के साथ गठबंध में चुनाव लड़ेंगी। दोनों ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, इसी क्रम में वाम गठबंधन ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
सीपीएम और सीपीआई के टिकट पर कोंटा विधानसभा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह कचलाम, कोंडागांव विधानसभा से जयप्रकाश नेताम, चित्रकोट विधानसभा से रामूराम मौर्य, बीजापुर विधानसभा से पी. लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीमसेन मंडावी और केशकाल से दिनेश मरकाम को प्रत्याशी बनाया गया है. बस्तर संभाग के कांकेर, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, बस्तर और अंतागढ़ सीट पर प्रत्याशियों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं।
मंत्री कवासी लखमा के गढ़ में होंगे ये उम्मीदवार
आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम एक बार फिर कोंटा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. मनीष कुंजाम कोंटा विधानसभा से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। लखमा यहां से लगातार यहां से पांच बार जीत कर विधानसभा में पहुंचे हैं। मनीष कुंजाम का कहना है कि कांग्रेस के धोखेबाजी से जनता त्रस्त हो चुकी है, सुकमा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे में जरूर सुकमा की जनता इस बार सीपीआई को चुनेगी। मनीष कुंजाम ने इस बार ये यहां से भारी जीत का दावा किया है।













