सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी : छत्तीसगढ़ में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 13 वर्षों से था सक्रिय, बड़ी घटनाओं में था शामिल

0
228

सुकमा। सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है, यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के वीराभट्टी गांव के करीब सुरक्षाबलों ने नक्सली सोड़ी गंगा (35) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भेजी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को सोमवार को गस्त में रवाना किया गया था, दल जब वीराभट्टी गांव के करीब पहुंचा तब सुरक्षाबलों को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से भागने लगा। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

बता दें कि पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सोड़ी गंगा बताया। नक्सली गंगा पिछले लगभग 13 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है। उसके खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप भी है।