Fake News : सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज प्रसारित करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

0
398

रायपुर। Fake News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपी यूट्यूबर ने पुलिस को अपना नाम राजेंद्र कुमार स्वामी बतायाहै। बता दें कि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने फेंक न्यूज़ की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एनएसयूआई ने शिकायत में कहा था कि फेक न्यूज चलाकर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी खबर पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति बनाई गई है।