सुरक्षा में लापरवाही बनी मौत की वजह? कोल्ड स्टोरेज हादसे के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

13

The Duniyadari : सूरजपुर। जिले के नयनपुर क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को काम के दौरान अचानक बड़ा हादसा हो गया। परिसर में निर्माण से जुड़ा कार्य चल रहा था, तभी एक दीवार अचानक गिर पड़ी और उसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय मजदूर अपने-अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबे मजदूरों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मजदूर का उपचार जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े किए। संभावित तनाव को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों के साथ-साथ जिम्मेदारों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।